Sharad Pawar slapped by a sadar

शरद पवार को मंहगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त युवक ने विरोध स्वरुप एक चांटा रसीद कर दिया, तो कांग्रेस के बड़े बड़े नेता इसे लोकतंत्र की हत्या, अपमान आदि आदि बताने लगे,..... अभी कुछ ही दिन पहले राहुल गाँधी की सभा में कांग्रेस के सम्मानित (??) मंत्रियों ने ही एक युवक की लात घूंसों से पिटाई की थी, तब शायद लोकतंत्र की छुट्टी थी?????......जब सम्मानित मंत्रीगण अपनी मर्यादा और संस्कार भूलकर जनता की निर्ममता से पिटाई करते रहेंगे तो आम नागरिक से अपने सम्मान(??) की उम्मीद क्यों करने लगे ???