glidor@gmail.com
                
                   21068 Points
                   Joined January 2010
                
               
			  
			  
             
            
             
	सवाल- मैं एक दवा कंपनी में काम करता हूं। वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान मेरे वेतन से 24,000 की टीडीएस कटौती की गई, पर कंपनी ने इस बाबत अबतक मुझे फार्म 16 नहीं दिया है। दूसरी ओर आयकर विभाग की वेबसाइट पर पैन नंबर दाखिल करके देखने पर पता चला की मेरे पैन नंबर पर कोई टीडीएस जमा नहीं किया गया है। पिछले साल भी कंपनी ने फार्म 16 बहुत देरी से दिया था। क्या इसके खिलाफ आयकर विभाग से कोई कार्रवाई करवाई जा सकती है? 
	
	जवाब- टीडीएस प्रमाण पत्र समय से जारी (सेलरी के लिए 31 मई तक) ना करने पर 200 रुपये प्रतिदिन की पेनॉल्टी धारा 272 ए (2)(जी) में लगाई जा सकती है। यदि डिडक्टर ने टीडीएस समय से जमा नहीं कराया है, तो धारा 201 (1 ए) में डेढ़ प्रतिशत ब्याज हर महीने देना पड़ सकता है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि कर्मचारी का टैक्स काटा गया है और वह इसका सबूत जैसे पे स्लिप इत्यादि देता है तो उसे इनकम टैक्स विभाग टीडीएस का के्रडिट देगा तथा टैक्स उसके नियोक्ता से जमा कराएगा। 
	
	सवाल- मैं एसबीआई में क्लर्क हूं। सालाना आय 2,10,000 रुपये है। मैं आयकर बचाने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकता हूं?
	
	जवाब- आपकी करयोग्य आय अधिकतम करमुक्त सीमा के बाद 50,000 रुपये है, जिसपर आपको 10 फीसदी की दर से कर देना पड़ सकता है। धारा 80 सी से 80 यू के अंतर्गत उल्लिखित निवेश और खर्चों पर 50,000 रुपये की कटौती का दावा कर अपनी कर शून्य कर सकते हैं। धारा 80 सी में पीपीएफ, एलआईसी, ट्यूशन फीस, बैंक में 5 वर्ष या उससे अधिक की एफडी, ईएलएसएस आदि पर अधिकतम एक लाख रुपये तक, धारा 80 सीसीएफ में इंफ्रास्ट्रक्चर बांड पर 20,000 रुपये तथा धारा 80 डी में मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 15,000 रुपये या वरिष्ठ नागरिक के लिए 20,000 रुपये की कटौती का दावा किया जा सकता है।
	
	सवाल- मैं एक लेखक और पत्रकार हूं। लेखन मेरा एकमात्र व्यवसाय रहा है और मेरी आय हमेशा आयकर की निर्धारित सीमा के अंदर रही है। इधर कुछ पत्रिकाएं टीडीएस के नाम पर मेरे मानदेय में कटौती करके आय की दस फीसदी धनराशि आयकर विभाग को भेज रही हैं और मुझसे कहा जाता है कि काटी गई यह राशि मैं आयकर विभाग से वापस पा सकता हूं। रिफंड पाने के लिए मुझे क्या करना होगा, कृपया बताएं। 
	
	जवाब- आपको रिफंड पाने के लिए आयकर रिटर्न भरना होगा। इसकी ड्यू डेट 31 जुलाई है। एडवांस टैक्स तथा टीडीएस से देय कर घटाकर शेष राशि के रिफंड के लिए रिटर्न भरें।