गब्बर सिंह' का चरित्र चित्रण

Humour 1328 views 15 replies

गब्बर सिंह' का चरित्र चित्रण

 

 

 

1. सादा जीवन, उच्च विचार: उसके जीने का ढंग बड़ा सरल था. पुराने और मैले

 

कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश

 

जीवन. जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो. जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना

 

समर्पित कि ऐशो-आराम और विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं. और

 

विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने! 'जो डर गया, सो मर गया' जैसे

 

संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था.

 

 

२. दयालु प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था. इसलिए उसने

 

ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी. अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था.

 

पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया.

  

 

3. अनुशासनप्रिय नायक: जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम

 

होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती. अनुशासन के प्रति अपने अगाध

 

समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी.

 

 

4. हास्य-रस का प्रेमी: उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था. कालिया और

 

उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था. ताकि

 

वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें. वह आधुनिक युग का 'लाफिंग

 

बुद्धा' था.

  

 

5. भिक्षुक जीवन: उसने हिन्दू धर्म और महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए

 

भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया था. रामपुर और अन्य गाँवों से उसे जो

 

भी सूखा-कच्चा अनाज मिलता था, वो उसी से अपनी गुजर-बसर करता था. सोना,

 

चांदी, बिरयानी या चिकन मलाई टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की.

 

 

6. सामाजिक कार्य: डकैती के पेशे के अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का

 

भी काम करता था. सैकड़ों माताएं उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे बिना कलह

 

किए सो जाएं. सरकार ने उसपर 50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था. उस

 

युग में 'कौन बनेगा करोड़पति' ना होने के बावजूद लोगों को रातों-रात अमीर

 

बनाने का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था.

 

 

7. महानायकों का निर्माता: अगर गब्बर नहीं होता तो जय और वीरू

 

 छोटी-मोटी चोरियां करते हुए स्वर्ग सिधार जाते. पर यह गब्बर

 

के व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन लफंगों में भी महानायक बनने की क्षमता

 

जागी.

Replies (15)

This is received by mail,

it is too funny.

Dint understand much, Hai tho pura hindi mai hai sarkar.....

Can anyone convert this into English???? I am unable to understand...

GOOD ONE SIR

Nice one sir.smile.

lolzzzz;)
 

It is too funny ......................and.......................inspiring also. 

.

It also shows one should have a vision to look the things differently. 


Very Funny with Inspiring drops...

Originally posted by : SAN...

Very Funny with Inspiring drops...
Originally posted by : RADHEKRISHNA0001

GOOD ONE SIR

This post motive - how can we get/search posative thinks from nenative aspects.

very funny ..................... :D:D

hehhehehehhe..............!!!

very nice .


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register