Rs. 500 value

Rahul Bansal (Finalist) (35929 Points)

30 June 2013  

500 रुपये की वैल्यू भारतीय रिजर्व बैंक के
अनुसार पांच सौ रूपये ही है लेकिन भारत
के विभिन्न तबको में इसकी वैल्यू बदल
जाती है,
किसी के लिए ये पिज्जा हट में बिताये एक
घंटे का बिल है,
किसी के लिए फाइव स्टार होटल में वेटर
को दिया जाने वाला टिप ,
किसी के लिए ये तीन घंटे की सिनेमा है,
किसी के लिए दो दिन का पेट्रोल खर्च ,
किसी के लिए एक दिन का मोबाइल बिल
तो किसी के लिए एक महीने का ,
किसी के लिए एक हफ्ते की बचत
की है ,किसी के लिए एक दिन की बचत ,
और किसी क लिए इतनी बचत मायने
ही नहीं रखती है वो ज्यादा से मोर वाले
है ,
किसी के लिए ये हफ्ते का राशन है ,
किसी के लिए एक महीने का राशन,
और कोई तो इसके अभाव में राशन विहीन
दर-दर भटकता है,
किसी के लिए जिन्दगी की जद्दोहद में
आई अनापेक्षित बीमारियों के इलाज
का खर्च है,
तो किसी के लिए दो दिन की मजदूरी है
जो फ्री में मिल जाये तो हफ्ते के
सातो दिन काम करने वाले श्रमिक
को अपने परिवार संग वक्त बिताने
की छुट्टी मिल जाए,
उस घर में जहाँ सूखी रोटियों से रोज
बसेरा होता था , जिस ललचाई नजरो से
दूसरो के घरो में पकवान बनते देखते थे ,
अपने घर में भी वही पकवान पकाने
का साधन है ये रुपया ,
और कोई तो इतना मजबूर भी है कि उसे
मिल जाए तो कम से कम उसे दो चार दिन
उस शराब के नशे में डुबोये रखे जिसके आगोश
में आकर वो ये भूल जाए कि जिन्दगी पहाड़
जैसी रोज उस पर टूट पड़ती है और
वो रोज उसके नीचे दब कर
मारा जाता है...
कुछ तो ऐसे भी है जिन्हें पांच सौ रुपये एक
साथ देखे हुए एक ज़माना हो जाता है, कुछ
ऐसे है जिन्होंने कभी एक एक साथ देखे
ही नहीं...और कुछ ऐसे भी है जो एक साथ
इतने रूपये कमा भी नहीं सकते है....
कुछ के लिए ये पांच सौ रुपये के नोट इतने
कीमती होते कि वो खाना तो मांग कर
खा लेंगे पर उससे खरीदे कपड़े
उनकी बेटियों की इज्जत ढँक लेंगे ,
और कुछ के लिए एक दिन के लिए
ही सही कही अपनी गिरवी रखी अस्मिता
की युक्ति और दुसरे दिन वापस रुपये ख़त्म
होने पर उसी जगह खुद को गिरवी रख
आना...
........भारतीय रिजर्व बैंक और भारत
सरकार के लिए पांच सौ रुपये की कीमत
बस पांच सौ रुपये ही है ,परन्तु भिन्न-
भिन्न भारतीयों के लिए इसके कीमते
अलग-अलग हो जाती है ,
और मेरे दोस्त तुम शिकायत करते
हो कि हमारे देश में वोट बिक जाया करते
है....