Maa

others 6588 views 113 replies

 She trod the path of duty
No whimper no protest
escaped her sealed lips
patiently she removed the thorns
while sharp-ridged stones
callused her compliant feet
she knew the soul of her soul
walked a half step behind
arms ready to hold and support
his love an emollient
healing life's bruises
as one they walked
the miles of twenty odd years...

And then his fragile heart gave way

Terrified, scarred, she stumbled on
For her children, for promises to be kept
Unshed tears bled into her heart
An ailing, protesting body flared
In ulcers and immobilizing arthritis
Defenseless against even flies
With indomitable will power
She remained a paragon of courage
The embodiment of love and sufferance

Ma, no award, no medal, no praises
Accompanied you on your final journey
None could recompense your worth
You are the laurel cherished with pride
By those whose lives you touched.

by Shernaz Wadia

Replies (113)

Famous Mothers

 


COLUMBUS' MOTHER:
"I don't care what you've  discovered, you still could have written!"

MICHELANGELO'S MOTHER:
"Can't you paint on  walls like other children? Do you have any idea how hard it is to get that  stuff off the ceiling?"

NAPOLEON'S MOTHER:
"All right, if you aren't  hiding your report card inside your jacket, take your hand out of there  and show me."


ABRAHAM LINCOLN'S MOTHER:
"Again with the  stovepipe hat? Can't you just wear a baseball cap like the other  kids?"

MARY'S MOTHER:
"I'm not upset that your lamb  followed you to school, but I would like to know how he got a better  grade than you."

GEORGE WASHINGTON'S MOTHER:
"The next time I  catch you throwing money across the Potomac, you can kiss your allowance  good-bye!"

THOMAS EDISON'S MOTHER:
"Of course I'm proud  that you invented the electric light bulb. Now turn it off and get to  bed!"

PAUL REVERE'S MOTHER:
"I don't care where you  think you have to go, young man, midnight is past your  curfew."

ALBERT EINSTEIN'S MOTHER:
"But it's your  senior picture. Can't you do something about your hair? OY! Styling gel,  mousse, something...?"

*******

Verrrrry Goooooooood

माँ याद बहुत याद आती है

माँये जब कुछ अलग करना चाहती हैं
तो आँखे हमारी क्यो आश्चर्य से भर जाती हैं
उधरते रिश्तों की सिवन को ,
चुप चाप सीती जाती है ..
कर्तव्य  करती जीवन भर ,
अधिकारों का कब सोचती है.
सब की खुशियों क लिया स्वयं कांटो पे चलती है .
पर छालो पे अपने जब वो मरहम लगाती है
तो  आँखें हमारी क्यो  आश्चर्य से भर जाती हैं.

तो क्या जो पानी मे थोरा सा खेल लिया
बरे  से झूले पे जी भर के झूल लिया
सब के लिया जीती रही जीवन भर
तो क्या आज जो कुछ पल अपने लिए  जी लिया
औरों  की कही करती रही सदा
आज अपनी कही जो करना चाहती है
तो  आँखें हमारी क्यो  आश्चर्य से भर जाती हैं.

कभी सिन्दूर कभी ममता की कसौटी पे कसी जाती है.
पलके  झुका हर   पीरा सह जाती है
आंसू अपने सब से छुपाती है
और सदा मुस्कुराती है
होठ कभी खुले कभी अधखुले रह जाते है
और उसकी  कही उसी तक रह जाती है
 
आज जब वो हमे आपनी चाहते बताती है
 
तो आँखें हमारी क्यो  आश्चर्य से भर जाती हैं.

माँ सहनशीलता की मूर्ति कही जाती है
सहते सहते मूर्ती ही हो जाती है
मन मे उसके कंही एक बंद कोना है
ये कोना ही शायद उसका आपना होना है
छिपी इस मे एक छोटी सी बच्ची जब चुपके से झाक्ति है
तो आँखें हमारी क्यो  आश्चर्य से भर जाती हैं.

माँ जब यहाँ से चली जाती है
थोडा यहाँ भी रह  जाती  है
आपनी महक आपनी हँसी यंही छोर जाती है
उस के बनाये बेसन के लडू जब भी मै खाती हूँ
माँ याद बहुत याद आती है
तब आँखे हमारी आश्चर्य से नही आँसुओं से भर जाती हैं

रचना

bahut ache msg hai

माँ
दहलीज़ लांघते ही
आज प्यार भरी
आँखों ने नहीं निहारा
किसी ने मेरे सिर से
नज़र का भार, नहीं उतारा
कोई दौड़ा नहीं गया
रसोई में लाने रोटी
नमक मक्खन के साथ
व दूध, मलाई वाला ।
कहाँ से, क्यों आवाज़ कौंधी
बबुआ आया है
थक गया होगा
तनी तेल लगा दूँ सिर पर``
आज आँाखें बरस पड़ी हैं
देख माँ के हाथों के थापे
जो बाहर आँगन में पुती
दीवार के नीचे नज़र आ रहे हैं
चक्की के मुट्ठे पर
माँ के हाथ की पकड़ की चमक
जो बरामदे के कोने में
धूल चाट रही है
लस्सी का मटका
चरखे का ढाँचा
जो झाँक रहे हैं मुझे
आज पुरानी पिछली
कोठरी से, साथ ही
दिख रही, जीरे की
वो डिबिया, जिसमें छिपे
रहते थे मुड़े-तुड़े नोट
जो मुझे आपात काल में
बापू की नज़र बचाकर देती थी मुझे ।
लगा आज इस घर के
सारे दरवाज़े
खुले होकर भी
बंद हो गये हैं
मेरे लिये ।

मां
पहली बार खुली, जब आंख मेरी
सबसे पहले देखी, प्यारी सूरत तेरी
देख मुझे आंखों से तेरी बूंदें कुछ टपकीं
हृदयविभोर हो, तेरे सीने को मैं लपकी.
 

नौ मास तक अपने अन्दर, लिए साथ मुझे,
डगर - डगर पर पडे उठाने, दर्द कई तुझे
बडी राह ताकी, बहुत तू तडपी मुझसे मिलने
देख मुझे तेरे हृदय के दीप लगे हैं जलने.
 

पाई खुशी, मिला तुझे तेरा जहां
पहली बार फूटा जब मेरे मुंह से मां
अचंभित हू मैं, तुझे कब पता चल जाता था,
मेरा कोई भी दर्द, तेरे हृदय को भेद जाता था.
 

प्यार है मुझसे इतना तो आज जुदा मत कर
होगी सच में हल्की क्या, मुझे डोली पर बिठा कर
देख मुझे तेरी आंखों से, आज फिर बूंदे कुछ टपकी,
रोक ले मां मुझे तेरे सीने को मैं लपकी.

 

साल कई बीते, आज मेरी बेटी है
देख सूरत उसकी, छवि तेरी याद आ जाती है
यादें तेरी उडा ले जाती हैं वहां,
मेरी बेटी जब पुकारती है मुझे 'मां'

beautiful !!!!

   
 

mom i love u !!!!!!!!

 

   

hja,araoM duKD,o sahtI hO maaM
ifr BaI kuC naa khtI hO maaM

hmaara baoTa flao AaO' fUlao
yahI tao maMtr pZ,tI hO maaM

hmaaro kpD,o klama AaO' ka^pI
baD,o jatna sao rKtI hO maaM

banaa rho Gar baMTo na AaMgana
[saI sao sabakI sahtI hO maaM

rho salaamat icaraga Gar ka
yahI duAa basa krtI hO maaM

baZ,o ]dasaI mana maoM jaba jaba
bahut yaad maoM rhtI hO maaM

naja,r ka kaMTa khto hOM saba
ijagar ka TukD,a khtI hO maaM

manaaoja maoro hRdya maoM hrdma
[-Svar jaOsaI rhtI hO maaM

— manaaoja 'Baavauk'

Really Touching Stories

 

Really good ones!!

OLD ONE....... BUT IMPRESSIVE

_____________________________________

बेसन की सोंधी रोटी पे खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका बेसन फुकनी जैसी माँ

बान की खुर्री खाट के ऊपर हर आहट पर कान धरे
आधी सोई आधी जागी थकी दोपहरी जैसी माँ

चिडियों कि चहकार गूँजे राधा मोहन अली अली
मुर्गे की आवाज़, घर की कुण्डी जैसी माँ

बीवी बेटी बहन पडोसन थोड़ी सी सब में
दिन भर एक रस्सी के ऊपर चलती नटनी जैसी माँ

बाँट के अपना चेहरा माथा आँखें जाने कहाँ गई
फटे पुराने एक एलबम में चंचल शोख लड़की सी माँ

(निदा फाज़ली)
 

WONDERFUL


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register