A question of 280 Lakh crore

Suman Kumar Verma (Practicing CMA) (1300 Points)

08 August 2011  

280 लाख करोड़ का सवाल है ...
भारतीय गरीब है
लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक के
डाइरेक्टर का.
स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह
भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये उनके स्विस
बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने
वाले 30सालों का बजट
बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.
या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर
दिए जा सकते है.

या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है.

ऐसा भी कह सकते है
कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये

रकम
इतनी
ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60

साल तक
ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत

नहीं है.
जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं

और नोकरशाहों ने
कैसे देश
को


लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है.
इस सिलसिले
को

अब रोकना

बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर
करीब 200 सालो तक राज

करके करीब 1 लाख
करोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल64
सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280

लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख
करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64

सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग
4.37 लाख करोड़, या हर महीने

करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में
इन भ्रष्ट