झुण्ड में तो सब गरजे कौन अकेला दहाड़ता है वैसे नेता सब बनते पर शासक कौन कहलाता है पीछे पीछे सब चलते पर आगे-आगे कौन जाता है शिकारी से तो सब डरते पर शिकारी को कौन डरता है शेर अकेला आता है शेर अकेला आता है मित्र तो सब बनाते शत्रु कौन बनता है काले गोरे हरे भरो को कौन स्वर्ण रूप दिखता है जंगल के कई राजा पर जंग सम्राट कौन कहलाता है शत्रु देखे सब तलवे चाटते शत्रु को धुल कौन चटाता है शेर अकेला आता है शेर अकेला आता है..!!
LIVE Course on GSTR-9 & GSTR-9C (Technical | Practical | Concept - Based)