When i was younger...........

Inspirational 431 views 2 replies

जब मैं छोटा था,



शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी...



मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता,



क्या क्या नहीं था वहां,



छत के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,



अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है....



शायद अब दुनिया सिमट रही है......







जब मैं छोटा था,



शायद शामे बहुत लम्बी हुआ करती थी....



मैं हाथ में पतंग की डोर पकडे, घंटो उडा करता था,



वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल,



वो हर शाम थक के चूर हो जाना,



अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है..........



शायद वक्त सिमट रहा है........







जब मैं छोटा था,



शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,



दिन भर वो हुज़ोम बनाकर खेलना,



वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़किया, वो साथ रोना,



अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है,



जब भी "ट्रेफिक सिग्नल" पे मिलते हैं "हाई" करते हैं,



और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,



शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं...

Replies (2)
Nahi. . . . . . . . . Sab kuch waisa hi hai. . . . . . . . . . Sirf hum badal rahe hain. . . . . . .
time is always to change


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register  

Related Threads
Loading