Sachin.........The God of Cricket

Feedback 592 views 1 replies

 

सचिन तेंडुलकर : क्रिकेट का भगवान

 

 

 

 

49.3 वें ओवर का वह क्षण क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए ऐतिहासिक और अतुलनीय बन गया। सचिन तेंडुलकर ने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि के बाद देशभर में जश्न का दौर शुरू हो गया। सचिन ने हवा में बल्ला लहराकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने मेक्सिकन वेब बना कर खुशी के उस पल को यादगार बना दिया।


इस तरह पहुंचे दोहरे शतक की ओर

100 रन बनाए 90 गेंदों पर 13 चौकों के सहारे

150 रन बनाए 118 गेंदों पर 2 चौकों व 1 छक्के के सहारे

200 नाबाद रन 147 गेंद, 25 चौके, 3 छक्के के सहारे बने।

ऐसे टूटा रिकॉर्ड

सचिन ने 46 वें ओवर में पार्नेल की तीसरी गेंद पर दो रन लेने के साथ ही अपना स्कोर १९५ रन क्या किया स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक और ड्रे¨सग रूम में बैठे उनके साथी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े।

49. 3 वें ओवर में सचिन ने चार्ल लैंगवेल्ट की गेंद पर पाइंट पर एक रन बनाने के साथ ही वनडे में २क्क् रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

ऐसे की गेंदबाजों की धुनाई

डेल स्टेन व पर्नेल की गेंद पर लगाए 7 -7 चौके

वान डर मर्व की गेंद को पहुंचाया 5 बार सीमा पार

कैलिस -3 ,लेंग्वेल्ट -2 व डुमिनी - की गेंद पर 1 चौका

तीन छक्के इन्हें लगाए

वान डर मर्व, लेंग्वेल्ट,डुमिनी

वनडे में सचिन

* ४४२ मैच

* 431 पारी

* 41 नाबाद

* 17598 रन

* 200* सर्वाधिक

* 45.12 औसत

* 46 शतक

* 93 अर्ध शतक

* 1927 चौके

* 185 छक्के

* 154 विकेट

 

भास्कर डॉट कॉम

Replies (1)

really true


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register