"PROUD TO BE AN INDIAN"
114245 Points
Joined February 2009
सच होंगे सपने
आज है यह बात हमारे ख्वाबों में
क्यों नही हम इन कुछ किताबों में
क्या है जो कुछ में कुछ अलग है
कुछ तो होगा जो हम मे अलग है
क्यों हैं कोई ख़ास यहाँ, क्यों कोई आम है
क्यों ना हमारा कुछ ख़ास में नाम है
किसी ने कैसे अपना बड़ा नाम बनाया
किसी ने कैसे उँचा मकाम पाया है
कुछ तो हम मे भी होगा जो अभी तक सामने नही आया है
देखते है ये हम हमेशा खवाबों में
कभी तो हम भी होंगे उन किताबों में
जो करेंगे हम मेहनत और रखेंगे हौसला
यह बात सच होगी, ना होगी सिर्फ़ ख्वाबों में
के एक दिन हमारा भी नाम सूमार होगा उन किताबो में.