Poem by a girl injured in acid attack

449 views 4 replies

तेजाब के हमले में घायल एक लड़की के दिल से निकलीं कुछ पंक्तियाँ
------------------------------------------------------------------------------

चलो, फेंक दिया
सो फेंक दिया....
अब कसूर भी बता दो मेरा

तुम्हारा इजहार था 
मेरा इन्कार था
बस इतनी सी बात पर
फूंक दिया तुमने 
चेहरा मेरा....

गलती शायद मेरी थी
प्यार तुम्हारा देख न सकी
इतना पाक प्यार था
कि उसको मैं समझ ना सकी....

अब अपनी गलती मानती हूँ
क्या अब तुम ... अपनाओगे मुझको?
क्या अब अपना ... बनाओगे मुझको?

क्या अब ... सहलाओगे मेरे चहरे को?
जिन पर अब फफोले हैं
मेरी आंखों में आंखें डालकर देखोगे?
जो अब अन्दर धस चुकी हैं
जिनकी पलकें सारी जल चुकी हैं
चलाओगे अपनी उंगलियाँ मेरे गालों पर?
जिन पर पड़े छालों से अब पानी निकलता है

हाँ, शायद तुम कर लोगे....
तुम्हारा प्यार तो सच्चा है ना?

अच्छा! एक बात तो बताओ
ये ख्याल 'तेजाब' का कहाँ से आया?
क्या किसी ने तुम्हें बताया?
या जेहन में तुम्हारे खुद ही आया?
अब कैसा महसूस करते हो तुम मुझे जलाकर?
गौरान्वित..???
या पहले से ज्यादा
और भी मर्दाना...???

तुम्हें पता है
सिर्फ मेरा चेहरा जला है
जिस्म अभी पूरा बाकी है

एक सलाह दूँ!
एक तेजाब का तालाब बनवाओ
फिर इसमें मुझसे छलाँग लगवाओ
जब पूरी जल जाऊँगी मैं
फिर शायद तुम्हारा प्यार मुझमें
और गहरा और सच्चा होगा....

एक दुआ है....
अगले जन्म में 
मैं तुम्हारी बेटी बनूँ
और मुझे तुम जैसा 
आशिक फिर मिले  
शायद तुम फिर समझ पाओगे
तुम्हारी इस हरकत से
मुझे और मेरे परिवार को 
कितना दर्द सहना पड़ा है।
तुमने मेरा पूरा जीवन
बर्बाद कर दिया है।

     कृप्या इस विचार को अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुँचायें।

 
Replies (4)
Very emotional....worth sharing......thanks a ton for the share Sanjay ji..........

Worth Sharing...Thanks alot for sprading such kind of awareness by Nyc poem....Sir...

Yes... this can be stopped only when people grew spiritually...They should remember we are all almighty's creation harming a person is harming almighty's love......!

I kinda think that anyone who resorts to throwing acid in someone else's face...should have acid thrown in their own face...and then maybe leave them to fend for themselves...! People who do should probably be in a mental institution or jail. And they definitely should not be allowed near women....!

Originally posted by : Vandana J Doshi
Very emotional....worth sharing......thanks a ton for the share Sanjay ji..........

many many thanks for dis post sanjay sir!

Beautiful! Truely that was an amazing poem. I despise the attackers who have absolutely no mercy on these innocent girls. Sometimes I'm baffled while thinking as to what goes on in the mind of such attackers who carry out these attacks I was reading a story on the acid attack survivor and how one of them is rebuilding their life after 6 painful surguries (You can read here https://www.thebetterindia.com/45282/blog-acid-attack-victim-rekha-surgery-bengaluru/). I cannot imagine the kind of pain they've been through, but I just pray that their attackers are brought to justice.


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register