Internet Filtering for Kids... Useful for Parents

PRAVEEN KUMAR (MBA (Finance) B.Com.(P))   (3443 Points)

16 November 2010  

बच्चों को इंटरनेट पर गलत साइट्स पर जाने से कैसे रोकें?

इसके लिए कुछ अच्छे सॉफ्टवेयर्स टूल्स की हेल्प तो ले सकते हैं लेकिन पहले आप बच्चों को इंटरनेट सेफ्टी और खतरों के बारे में जरूर बताएं। आप इंटरनेट डिवाइसिस पर अच्छे इंटरनेट ब्लॉकिंग टूल्स इंस्टॉल कर सकते हैं जिससे आप यूजर की उम्र के हिसाब से उसके एक्सेस को कंट्रोल कर सकें। बच्चों के इंटरनेट सर्फ करने के टाइम को भी लिमिट कर दें, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इंटरनेट को यूज करते समय वह किन-किन साइट्स पर जाते हैं।

इंटरनेट मॉनिटरिंग के लिए कई टूल्स हैं। Microsoft Windows XP और Windows 7 पर भी कुछ टूल्स हैं लेकिन www.k9webprotection.com से आप फ्री में एक अच्छा और यूज करने में आसान इंटरनेट मॉनिटरिंग डिवाइस एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए इस साइट पर जाकर पहले Download for Free Button पर क्लिक करके मांगी गई इन्फर्मेशन भरें, फिर Request Licence बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन फ्री है। इसके बाद आपकी ई-मेल में एक लाइसेंस नंबर और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप एक सेटअप फाइल को डाउनलोड कर पाएंगे।

डाउनलोड करने के बाद इसे डबल क्लिक करके इंस्टॉल कर लें। इंस्टॉल होने के बाद इसका एक आइकॉन आपके डेस्कटॉप पर बन जाएगा। इंस्टॉल करते वक्त यह आपसे Admin Password मांगेगा जिसमें पासवर्ड डालें। यह डेस्कटॉप पर बने आइकॉन पर आपके ब्राउजर में एक पेज खोल देगा जिसमें आप अलग-अलग लेवल की प्रोटेक्शंस को सेट कर सकते हैं। इसमें High, Default, Moderate, Minimal, Monitor प्रोटेक्शन आदि कई मोड हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर से आप Time Restriction आदि भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा View Internet Activity से आप यह भी देख सकते हैं कि कौन-कौन सी वेबसाइट्स पर सर्फ किया जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर किसी प्रोक्सी सर्वर से नहीं चलता है। ऑफिसेस में इंटरनेट को प्रोक्सी सर्वर से एक्सेस किया जाता है।