internet

IPCC 940 views 2 replies

 

रिश्तों में दरार की वजह इंटरनेट की लत
डॉ.मिश्रा ने उनके पास आए एक मामले के आधार पर कहा के एक कॉलेज में पढ़ रही एक लड़की ने इंटरनेट की सुविधा उठाने के लिए अपने माता-पिता को घर के बरामदे में रहने पर मजबूर कर दिया। लड़की चाहती थी कि इंटरनेट पर चैटिंग करते समय उसे कोई परेशान न करे। उन्होंने बताया की इस हरकत का माता-पिता द्वारा प्रतिकार करने पर उसने अपने अभिभावकों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर उसके माता-पिता ने मनोवैज्ञानिक की शरण ली, लंबे उपचार और काउंसलिंग के बाद लड़की की मानसिक स्थिति में सुधार आ सका।



मिश्र ने बताया बार लोग इंटरनेट का उपयोग मौज-मस्ती के लिए शुरू करते हैं, जो बाद में नशे का रूप ले लेता है। अगर बच्चा घंटों तक बेवजह इंटरनेट से चिपका रहे, तो उसे इसका नशा लगने की पूरी आशंका होती है। इस प्रवृत्ति को अगर विभिन्न उपायों से रोका न जाए तो यह घातक रूप ले सकता है। इंटरनेट की आदत अब संबंधों में भी दरार डाल रही है। मुंबई में पिछले दिनों हुई एक घटना से तो कम से कम यही साबित होता है। 

Replies (2)

I surf on Internet for minimum 2 hrs and maximum upto 6-7 hours a day, but I never chat on Internet because it seems boring to me. Most of time I surf Caclubindia site only. Its not that surfing on Internet is not good. If you use the Internet properly then you can get most out of it.

AGREE WITH THE VIEW OF BHAGYESH


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register