I am Anna......

Feedback 625 views 4 replies
Let’s do something for our INDIA……& Indians tooo….. Support Anna Hajare......
 


280 लाख करोड़ का सवाल है ...

 

भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक के

डाइरेक्टर का
. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह

भी कहा है कि भारत का लगभग
280

लाख करोड़

रुपये उनके स्विस

बैंक में जमा है
. ये रकम

इतनी है कि भारत का आने वाले
30 सालों का बजट

बिना टैक्स के

बनाया जा सकता

है
.

या यूँ कहें कि
60 करोड़

रोजगार के अवसर

दिए जा सकते है
. या यूँ भी कह सकते है

कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक
4

लेन रोड बनाया

जा सकता है
. ऐसा भी कह

सकते है कि
500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये

रकम

इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को
2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60

साल तक ख़त्म ना हो
. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत

नहीं है
. जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं

और नोकरशाहों ने

कैसे देश को




लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक
2011 तक जारी है.

इस सिलसिले को

अब रोकना




बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है
. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज

करके करीब
1 लाख

करोड़ रुपये लूटा
. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280

लाख करोड़ लूटा है
. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64

सालों में
280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने

करीब
36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट

लोगों द्वारा जमा

करवाई गई है
. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की

कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके

रखा हुआ

है
. हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार

है
.हाल ही में हुवे घोटालों का

आप सभी को पता ही है
- CWG घोटाला, २ जी

स्पेक्ट्रुम घोटाला
, आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन

से घोटाले

अभी उजागर होने वाले है
........
Replies (4)

Im also with ANNAJI

Originally posted by : Ram

Im also with ANNAJI
Originally posted by : Ram

Im also with ANNAJI

Agree with annaji


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register