HUF Tax treatment

K.G.Shah (M.Com) (106 Points)

24 December 2020  

मेने HUF बनाया और उस मे मेरे बैंक एकाउंट से 10 लाख मार्च 20 में से डाले , और अप्रैल 20 में Huf से शेयर्स और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किये . 

आज उसकि मार्केट वैल्यू 14 lak है . 

 

अगर में प्रॉफिट बुक कर के उस पर टैक्स भर दु और मैने जो 10 लाख डाले थे वो वापस लू तो चल सकता है क्या ।

 

इस में मुझे सिर्फ 2.50 लाख की लिमिट का फायदा मिल रहा है , इसलिये मेने यह किया था । 

 

मेरे एक दोस्त कहता है कि अपना ही फंड्स HUF में नही दाल सकते . 

 

मेने HUF को शेयर्स के बिजनेस के लिए पैसे दिए और वापस लिए . आम तौर पर सभी ऐसा ही करते है , । 

 

कृपया बताएं में क्या करूँ ताकि प्रॉफिट बुक कर सकु और टैक्स में भी।कोई।दिक्कत ना आये