Fun time : jokes

690 views 1 replies

एक दिन संता और बंता ऑफिस से घर जा रहे थे। तभी दोनों ने बंता की बीवी को बगीचे में घूमते देखा। बगीचे में अचानक एक जहरीला सांप आ गया..

संता : ओए बंता.. उधर देख भाभी जी को सांप काट रहा है।

बंता : अबे नहीं.. वो काट नहीं रहा है, उसका जहर खत्म हो गया है तो वो रिचार्ज कराने आया है...

--

बंता की शादी एक नर्स से हो गई

संता बंता से- जिन्दगी कैसी गुजर रही है?

बंता- पूछ मत यार! जब तक सिस्टर ना कहूं, किसी भी बात का जबाब ही नहीं देती।

--

संता, बंता सीआईडी टीम और रजनीकांत रेगिस्तान से गुजर रहे थे

संताः आइला तूफान

बंताः संता अब तो हम सब मरेंगे

सीआईडी एसीपीः इंस्पैक्टर पता लगाओ हमारे रास्ते में ये रुकावट कैसे आई

रजनीकांतः छींकने के लिए माफी चाहता हूं

--

पुलिस चोर सेः तुमने एक ही स्टोर में तीन बार चोरी क्यों की?

चोरः सर मैंने एक बार अपनी पत्नी के लिए ड्रैस चुराई और दो बार उसे बदलने गया।

--

पति ने पत्नी से कहा : 'न कजरे की धार, न मोतियों का हार, न कोई किया सिंगार, फिर भी कितनी सुंदर हो...'

पत्नी ने उखड़ते हुए कहा : 'साफ-साफ कहो, मेक-अप किट के लिए कोई पैसा नहीं देना चाहते...

--

बच्चा इम्तिहान में फेल हो गया

पिताः आज के बाद मुझे बाप मत कहना

बच्चा- कमऑन डैड ये सिर्फ क्लॉस टेस्ट था डीएनए टेस्ट नहीं।

--

एक गंजा जा रहा था।


एक लड़के ने उसे मजा़क में छेड़ा:


आज तो दिन में भी चांद दिख रहा है।


गंजे से फुर्ती से उस लड़के के सिर पर जो़र का डंडा मारा और बोला:


ले अब तारे भी देख ले!

 --

 

Now guys go and study...

Replies (1)

thanks for the shareing


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register