Engineer Vs Doctor

CA Devanand Jethanandani (CA) (8008 Points)

14 October 2014  

एक इंजिनियर को जॉब नही मिली

 

तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस....

 

एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने
का अच्छा मौका है

 

वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है

 

इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद
पिलाओ
नर्स ने पिला दी

 

मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है

 

इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये

 

 

डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने

 

मरीज(डॉक्टर) :साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई
है

 

इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद
पिलाओ

 

मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट
के लिए है

 

इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ
गई
लाओ तीन सौ रूपये

 

इंजिनियर रॉक डॉक्टर शॉक wink