Result fever 2012_motivational and positive post !!!

IPCC 6033 views 33 replies

thanks a lot sir...........

 

Replies (33)

thanks a lot sir...........

 

thanks a lot sir...........

 

good words ....hardwork always win....its better to believe in our selves...and have faith in ourself at right moment!!!wishing all the very best of luck!!cheekyyes

Thank a lot it heped to realse some of my presure

Nice Initaiative Ankur Ji....

All the Best for the Results....Be Positive....

 

 

Na Pucho Ki Manzil Kaha Hai,
Abhi To Bas Safar Ka Iraada Kiya Hai.
Na Haarenge Hausla Umra Bhar,
Kisi Aur Se Nahi Khud Se Vaada Kiya Hai...

 

 

‘हौंसल्ले हो बुलन्द तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को हिला देंगे।
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थककर मंजिल से पहले,
हम बुलन्द हौंसल्लों के दम पर आसमां को झुका लेंगे।’

All The Very Best...

"You Always pass failure on the way to Success."

 

"You Can't have Better Tomorrow if you are Thinking about Yesterday all the Time." 

 

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझाईं फ़िर कहाँ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठते हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिट्टी के बने हुए हैं
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन ले कर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फ़िर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं,मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई

                                                  —   हरिवंशराय बच्चन

Many congratulations to all the ca passounts !!!

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

Congratulations To all who have Cleared for who have not cleared Success is Just 6 Months Away.

Always Remember Parveen Sharma sir Ki Baat " C.A toh Har koi Banega koi 6 Mahine Pehle koi 6 Mahine Baad, Bas Timing Difference Hai."

 

1 st rank secured by SUPERWHIZZ , vijayawada, Andhra pradesh , including 46 ranks upto now in the results declared today. 16 years boy Mr Lakshmi narsimha pabbaraju completed ca final at the age of 16 with 45 th rank

 

The Institute of Chartered Accountants of India
Examination Results,Nov/Dec 2011

Final Examination Result

 

ROLL Number
182745
Name
KRISHAN KUMAR SAINI
Group I
Financial Reporting
062E
Strategic Financial Management
053
Advanced Auditing and Professional Ethics
061
Corporate and Allied Laws
055
Total
231
Result
PASS
Group II
Advanced Management Accounting
045
Information Systems Control and Audit
050
Direct Tax Laws
056
Indirect Tax Laws
045
Total
196
Result
PASS
Grand Total
427<

Check Another Roll Number || Check Merit || Home

 

 


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register