person who try never defeat
    
        
             
        
             
        
            कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। 
            नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, 
            चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है। 
            मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, 
            चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है। 
            आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, 
            कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।