MAATRUBHUMI

Inspirational 524 views 8 replies

मातृभूमि

ऊँचा खड़ा हिमालय
आकाश चूमता है,
नीचे चरण तले झुक,
नित सिंधु झूमता है।

.........................

गंगा यमुन त्रिवेणी
नदियाँ लहर रही हैं,
जगमग छटा निराली
पग पग छहर रही है।

..........................

वह पुण्य भूमि मेरी,
वह स्वर्ण भूमि मेरी।
वह जन्मभूमि मेरी
वह मातृभूमि मेरी।

...........................

झरने अनेक झरते
जिसकी पहाड़ियों में,
चिड़िया चहक रही हैं,
हो मस्त झाड़ियों में।

..........................

अमराइयाँ घनी हैं
कोयल पुकारती है,
बहती मलय पवन है,
तन मन सँवारती है।

.......................

वह धर्मभूमि मेरी,
वह कर्मभूमि मेरी।
वह जन्मभूमि मेरी
वह मातृभूमि मेरी।

.......................

जन्मे जहाँ थे रघुपति,
जन्मी जहाँ थी सीता,
श्रीकृष्ण ने सुनाई,
वंशी पुनीत गीता।

..........................

गौतम ने जन्म लेकर,
जिसका सुयश बढ़ाया,
जग को दया सिखाई,
जग को दिया दिखाया।

..........................

वह युद्ध-भूमि मेरी,
वह बुद्ध-भूमि मेरी।
वह मातृभूमि मेरी,
वह जन्मभूमि मेरी।

...........................

-- सोहनलाल द्विवेदी

Replies (8)
Realy nice friend.smile. Keep sharing.

Superb..!!

Originally posted by : Nikhil Kothari

Superb..!!
 

It would be very useful for me to read it before students in upcoming  26th January.

It is such a nice poem...


Next time fonts ko bold kar dena...

Will increase Clarity....


Again thanks Raunak...

Man fir se praffulit!!

gud one....keeep sharing

ye poem maine bachpan main school main padhi thi

Very Nice------ and Really Superbbbbbbbb

yar beete dino ki yad dila di

Thanks


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register