Koshish karne walon ki.......

929 views 5 replies

 

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

Replies (5)

amazing and very motivational poem by harivansh rai bachchan

cheers

Great poem ...koshish karne walo ki haar nahi hoti.....made my morning more energetic....thank you Arniv ji

very motivational poem......thanx 4 sharing...........

great words by the great man....HARIVANSHARAI BACHCHAN.........

SUPERB LINES WRITTEN BY HIM...

very motivational poem......thanx 4 sharing...........

 


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register