dissmissed from job due to SHOE

shailesh agarwal (professional accountant)   (7642 Points)

03 July 2009  

 जूता फेंकने वाले जरनैल सिंह को नौकरी से निकाला गया



3 Jul 2009, 0210 hrs IST,भाषा  

 

नई दिल्ली ।। लोकसभा चुनावों के दौरान गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर जूते फेंक चर्चा में आने वाले पत्रकार जरनैल सिंह को उनके अखबार ने बाहर 
 
का रास्ता दिखा दिया है। 







एक दैनिक अखबार में डिफेंस कॉरपॉन्डेंट के पद पर लगभग एक दशक से काम कर रहे सिंह ने बताया कि करीब चार महीने पहले मिले कारण बताओ नोटिस के बाद उन्हें नौकरी से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित मुद्दे को उठाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अखबार मैनेजमेंट ने कहा है कि आंतरिक जांच के बाद सिंह की सेवाओं को खत्म किया गया है। 







गौरतलब है कि जरनैल सिंह ने लोकसभा चुनावों के दौरान 7 अप्रैल को गृह मंत्री पी. चिदंबरम से एक संवाददाता सम्मेलन में सिख विरोधी दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर प्रश्न पूछा। चिदंबरम के जवाबों से असंतुष्ट सिंह ने उनपर अपना जूता उछाल दिया था। हालांकि जूता चिदंबरम को नहीं लगा, लेकिन इस घटना ने कांग्रेस को टाइटलर और सज्जन कुमार का टिकट काटने पर मजबूर कर दिया था।