Attention all driver !!!

Announcement 665 views 2 replies

 

कभी भी 100,200,500 का पेट्रोल न भरवाएं, जानिए क्यों!....

अगर आप अपनी गाड़ी में 100,200,300,500 और 1000 रुपए यानी सीधी रकम से पेट्रोल भरवाते हैं, तो सतर्क हो जाइए। यदि वो पेट्रोल पम्प वाला ईमानदार न हुआ, तो समझिए आपको 6 रुपए प्रति लीटर की चपत लग रही होगी!

यह बिलकुल सच है और यह सब हो रहा है एक इलेक्ट्रोनिक चिप के जरिये, जिसे एक शरारती इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर अंकुर वर्मा ने ईजाद किया है। इस इंजीनियर ने मध्यप्रदेश के कई पेट्रोल पम्प पर यह चिप बेची है। हालांकि ये पेट्रोल पम्प कौन-कौन से हैं, इसका खुलासा अभी बाकी है।

इस इंजीनियर ने यह खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद किया, तो पुलिस अफसर भी चौंक पड़े। मध्यप्रदेश के अलावा यूपी, पंजाब आदि राज्यों में यह इलेक्ट्रोनिक चिप बेच चुका यह बदमाश इंजीनियर पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
कभी भी 100,200,500 का पेट्रोल न भरवाएं, जानिए क्यों!....

अगर आप अपनी गाड़ी में 100,200,300,500 और 1000 रुपए यानी सीधी रकम से पेट्रोल भरवाते हैं, तो सतर्क हो जाइए। यदि वो पेट्रोल पम्प वाला ईमानदार न हुआ, तो समझिए आपको 6 रुपए प्रति लीटर की चपत लग रही होगी!

यह बिलकुल सच है और यह सब हो रहा है एक इलेक्ट्रोनिक चिप के जरिये, जिसे एक शरारती इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर अंकुर वर्मा ने ईजाद किया है। इस इंजीनियर ने मध्यप्रदेश के कई पेट्रोल पम्प पर यह चिप बेची है। हालांकि ये पेट्रोल पम्प कौन-कौन से हैं, इसका खुलासा अभी बाकी है।

इस इंजीनियर ने यह खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद किया, तो पुलिस अफसर भी चौंक पड़े। मध्यप्रदेश के अलावा यूपी, पंजाब आदि राज्यों में यह इलेक्ट्रोनिक चिप बेच चुका यह बदमाश इंजीनियर पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

 

Replies (2)

@ ayush sir,

please give a summary in english,

It Means Dont Take Petrol for Round Figure. Say 100, 200, or 500.

That Normally people Do.

One Engineer Developed a Chip and Sold to Various Petrol Pump Owner That petrol Will go Less in That Case.

 

Police of MP Caught Him.


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register