WRITE ABOUT YOUR REGION ?

CA AYUSH AGRAWAL (Kolkata-Pune-Mumbai) (26986 Points)

28 March 2013  

!! मेरा भारत महान .....!!

आप कैसे पहचानेंगे कि आप देश के किस हिस्से में
है.....?


1) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है,उन्हे
देखता है और चला जाता है...ये 'मुंबई' है.

 


2) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है उन्हें
समझाने की कोशिश करता है, फ़लस्वरुप
दोनो लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते
हैं... ये 'दिल्ली' है.

 


3) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी अपने घर से
आवाज़ देता है, "मेरे घर के आगे मतलड़ो, कहीं और
जाओ".... ये 'बंगलौर' है.


 

4) दो आदमी लड़ रहे हैं, पुरी भीड़ देखनेके लिये
इकट्ठी हो जाये, और एक आदमी चाय की दुकान
लगा दे.... ये 'यु.पी.' है.


 

5) दो आदमी लड़ रहे हैं, दोनो मोबाईल सेकॉल कर
दोस्तो को बुलाते हैं, थोड़ी देरमें 50 आदमी लड़ रहे
हैं. ..ये 'Haryana ' है.


 

6) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी ढेर सारी बीयर ले
आता है, तीनो एक साथ बीयरपीते हुए एक-दुसरे
को गाली देते हैं.....ये 'गोवा' है.


 

7) दो आदमी लड़ रहे हैं, दो आदमी और आते हैं,
वो आपस में बहस करने लगते हैं कि कौन सही है कौन
गलत, देखते देखते भीड़ जमा हो जाती है, पुरी भीड़ बहस
करती है, लड़ने वाले दोनो घसक लेते हैं.
ये 'कोलकाता' है.


 

दो आदमी लड़ रहे है, एक आदमी आता है और
दोनो को गोली मार देता है.
ये 'वासेपुर' है !

 

 

Now All, Please Tell If You Belongs to any Region which discussed above, tell me is it right or wrong ? if wrong then add your input.

and if you dont belong to any city/region above, then pls mention your idea about your region....