why -OBC-7-CHANCE IN UPSC EXAMS

Others 1043 views 2 replies

 OBC को UPSC एग्जाम में 7 चांस क्यों?

2

नई दिल्ली ।। जब एक जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट को यूपीएससी एग्जाम में 4 चांस मिलते हैं, तो एससी, एसटी और ओबीसी को 7 चांस क्यों मिलते हैं
? यह सवाल आमतौर पर जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट पूछते हैं। लेकिन अब इसे सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया है। 



आदित्य कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में एक याचिका दायर की है। इस मामले पर सोमवार को उनके वकील एम. एल. लाहोटी ने जस्टिस अल्तमस कबीर और जस्टिस सिरिएक जोसेफ की बेंच के सामने बहस की। लाहोटी का कहना था कि यह नियम तो 'समानता के अधिकार' की जड़ों पर ही हमला है। 



इन्हें भी पढ़ें
और स्टोरीज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि बेंच ने इस मामले की संवैधानिकता को जांचने से इनकार कर दिया, लेकिन उसने यूपीएसली को नोटिस जारी कर पूछा है कि ओबीसी और एसी, एसटी कैंडिडेट्स के बराबर माना जाना चाहिए या नहीं।



इससे पहले आदित्य कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी यह अपील डाली थी, लेकिन वहां उनकी अपील को कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि आर्टिकल 16 (4)के मुताबिक सामाजिक वजहों से पिछड़े तबके को सरकारी नौकरियों में बराबर मौके दिलाने की बात कही गई है। 



इसके बाद आदित्य कुमार ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उनका कहना है कि बैकवर्ड क्लास और जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स को अलग-अलग मौके देना सही नहीं है।

Replies (2)

All the works of politicians to increase vote bank.

Category is no basis to give more chances.It cant be said that SC/ST/OBC are poor ppl and they need more chances.Poor are also from general category.So,Equal number of chances for every caterory.

& wat abt relaxation in cut-offs for admission,which is given to SC/ST/OBC.Is it justified ?

 NO IT IS NOT JUSTIFIED I PROTEST AGAINST IT 

ALL OF US SHOULD PROTEST AGAINST SUCH INJUSTICE

 


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register  

Related Threads
Loading