What we learn from advt !!

Humour 718 views 5 replies

विज्ञापन हमें क्या सिखाते हैं ?
 

1) घोटालो से परेशान ना हो Tata की चाय पीयो देश बदल जाएगा l
 

2) पानी की जगह कोका कोला और पेप्सी पीयें और प्यास बुझाओ
 

3) लाइफबॉय और डेटोल 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1 % पुनः प्रजनन के लिए छोड़ देते हैं l
 

4) महिलाओं को बचाने और बटन खुले होने की चेतावनी देने का ठेका अक्षय कुमार ने लिया है l
 

5) अगर आप आपस्प्राइट पीते हैं तो लड़की पटाना आपके बाये हाँथ का खेल है
 

6) सलमान खान के अनुसार महीने भर का व्हील डिटर्जन ले आओ और कई
 

किलो सोने के मालिक बन जाओ .आपको नौकरी करने की कोई जरुरत नहीं .!
 

7) सैफ अली खान और करीना ने शादी एक दुसरे के सर का डैंड्रफ देख कर की है l
 

8) यदि किसी के टूथपेस्ट में नमक है तो यह पूछने के लिए आप किसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं l
 

9) सैमसंग S3 फोन के अलावा बाकी सभी फोनबंदरों के लिए बने हैं l
 

10) माउन्टेन ड्यू पीकर पहाड़ से कूद जाइये, कुछ नहीं होगा l
 

11) संधि सुधा तेल के बिना सभी बेकार बैठे अभिनेता भूखे मर जायेंगे l
 

12) कैडबरी डेरी मिल्क सिल्क चोकलेट खाएं कम और मुंह पर ज्यादा लगायें l
 

13) हैप्पीडेंट चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये l
 

14) आपके इंशोरेंस एजेंट्स को अपने पापा से ज्यादा आपकी फ़िक्र रहती हैं l
 

15) फलमंडी से ज्यादा फल आपके शैम्पू में होते हैं l
 

16) अगर आपने घर में एशियन पेंट्स किया है तो आप दुनिया के सबसे होंशियार इन्सान हैं l
 

17) अगर आपने लक्स कोजी बिग शॉट नहीं पहनी तो आपको मर्द कहलाने का कोई हक़ नहीं l
 

18) मेरा पापा रिवाईटल खाता था तुम खाओ ना खाओ अपने पापा को जरुर खिलाओ.
 

19) अगर आप का बेटा बोर्नवीटा नहीं पीता तो वो मंदबुद्धि हो जायेगा 

Replies (5)

Vakai ajeeb hai Vigyapan ki Duniya...(Indeed the the world of Advertisment is strange).

 

So apni akal lagao or dikhavo par na jao... (Use your mind and stay away from fake Ads)

 

Thanks for the nice post and important message.

 

 

Hehehhehehee.......its tooo goood..............

 

Lol graphics

 

 

Thanx Ayush ji 4 sharing dis, n bringing smile on our faces..........

 

N rightly said by Ankur sir.......

 

"Use ur mind n Stay away frm Fake Ads"

 

But my fvt ad is.........

 

"Han han mai Crazy hu..................."

 

 

 

 

101 % Right.... Nice sharing.....

good sharing............

HAHAHAHA............


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register