Vodafone case

Others 826 views 1 replies
Vodafone wins Tax Case, SC says IT dept has no jurisdiction..... Such a big loss to IT dept... Msg received from Taxmannindia
Replies (1)

 

टैक्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन के पक्ष में फैसला दिया है। आयकर विभाग ने वोडाफोन को 11000 करोड़ रुपये का के टैक्स की मांग की थी।


कोर्ट ने आयकर विभाग को 2 महीनों में वोडाफोन द्वारा जमा किए गए 2500 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा 4 हफ्तों में वोडाफोन द्वारा दी गई 8500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भी लौटाना होगा।


वोडाफोन और हच के सौदे पर आयकर विभाग ने टैक्स की मांग की थी। वोडाफोन का कहना था मॉरिशस सब्सिडियरी कंपनी द्वारा सौदे होने की वजह से टैक्स नहीं बनता है।


वोडाफोन आयकर विभाग की नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट गया था। लेकिन, हाई कोर्ट ने आयकर विभाग के पक्ष में फैसला सुनाया था।


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register