 
			 
              
                
                Article
                
                   570 Points
                   Joined January 2011
                
               
			  
			  
             
            
             
	 
	टैक्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन के पक्ष में फैसला दिया है। आयकर विभाग ने वोडाफोन को 11000 करोड़ रुपये का के टैक्स की मांग की थी।
	कोर्ट ने आयकर विभाग को 2 महीनों में वोडाफोन द्वारा जमा किए गए 2500 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा 4 हफ्तों में वोडाफोन द्वारा दी गई 8500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भी लौटाना होगा।
	वोडाफोन और हच के सौदे पर आयकर विभाग ने टैक्स की मांग की थी। वोडाफोन का कहना था मॉरिशस सब्सिडियरी कंपनी द्वारा सौदे होने की वजह से टैक्स नहीं बनता है।
	वोडाफोन आयकर विभाग की नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट गया था। लेकिन, हाई कोर्ट ने आयकर विभाग के पक्ष में फैसला सुनाया था।