Male ... Do not let the mind

Others 753 views 2 replies
नर हो... न नि‍राश करो मन को
 
 


अगर सफलता मंजिल है, तो असफलता वह रास्ता है जो हमें इस मंजिल तक पहुँचाता है। यही वजह है कि महापुरुषों ने इन दोनों में ही आशा की किरण देखी है। छोटी-छोटी असफलताएँ ही आगे चलकर बड़ी सफलता का आधार बनती हैं। 



आज के कुछ नादान और कमजोर लोग भले ही छोटी-मोटी नाकामयाबी से भी निराश होकर जीवन से हार मान लेते हों, लेकिन जुझारू लोग अपनी किश्ती इस तूफान में भी पार लगाने में कामयाब हो जाते हैं। 



यदि असफलता का एक मात्र 'उपाय' आत्महत्या ही होता, तो दुनिया में सभी सफल व्यक्ति खत्म हो चुके होते, क्योंकि आज के सभी सफल व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी असफल जरूर हुए हैं। यहाँ तक कि भगवान ने भी मनुष्य रूप में जन्म लेकर तरह-तरह के कष्ट उठाए और कई 'असफलताएँ' भी झेलीं। 



दुनिया में ऐसे न जाने कितने ही लोग हैं जो किसी एक क्षेत्र में अच्छा काम नहीं कर सके और लगातार असफल होते रहे, लेकिन निरंतर प्रयास व मेहनत के बाद जब उन्हें कामयाबी मिली, तो वे पूरे संसार के सामने एक मिसाल साबित हुए। जीवन में हारना भी जरूरी है। 



हार से ही जीतने का रास्ता मिलता है जिस पर चलकर आप हमेशा जीतते रह सकते हैं, क्योंकि एक बार आप हार का कड़वा स्वाद भी चख चुके होते हैं। असफलता के बाद सफलता का मौका हमेशा आपके पास होता है, लेकिन निराश होकर आत्महंता बनने वाले लोग अपने सभी मौके खो देते हैं। किसी भी काम में दोबारा से मेहनत करके सफलता प्राप्त की जा सकती है, लेकिन जान देने के बाद भूल सुधार का अवसर ही नहीं रहता। 



आत्महत्या सफलता के सारे रास्ते बंद कर देती है। इसलिए स्वयं को एक और मौका देने का रास्ता हमेशा आपके पास होना चाहिए। किसी भी संकट में धैर्य ही काम आता है। परिस्थितियों से घबराकर पीठ दिखाने वालों से तो भगवान भी किनारा कर लेता है क्योंकि 'वह' भी हमारे अंदर ही है। सफलता उनका ही साथ देती है, जो हर पल आशा की डोर थामे रहते हैं। 



सामने चाहे कितना ही अंधेरा क्यों न हो, पर अगर आप रोशनी की आस में चलते रहेंगे, तो उस तक पहुँच ही जाएँगे। जीवन में किसी परीक्षा में फेल होने का यह मतलब नहीं है कि पूरा जीवन ही बेकार हो गया है। एक बार असफल हो जाने के बाद दोगुने उत्साह से फिर से पूरी तैयारी के साथ जुट जाएँ और अगली-पिछली सभी कमियों को खत्म कर दें। 



आज जो आप पर हँस रहे हैं या उँगली उठा रहे हैं, कल वे भी आपकी सफलता पर प्रशंसा कर रहे होंगे या किसी कोने में खड़े जल-भून रहे होंगे। तो उठो, जागो और उद्देश्य की प्राप्ति किए बिना मत रुको।

Thanks .

 
 
Replies (2)

आज जो आप पर हँस रहे हैं या उँगली उठा रहे हैं, कल वे भी आपकी सफलता पर प्रशंसा कर रहे होंगे या किसी कोने में खड़े जल-भून रहे होंगे। तो उठो, जागो और उद्देश्य की प्राप्ति किए बिना मत रुको।

Thanks Kishore for such confidence boosting Article...


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register