KARM VEER

Inspirational 659 views 8 replies

कर्मवीर

देख कर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं।
रह भरोसे भाग के दुख भोग पछताते नहीं
काम कितना ही कठिन हो किन्तु उबताते नही
भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं।।
हो गये एक आन में उनके बुरे दिन भी भले
सब जगह सब काल में वे ही मिले फूले फले।।

..............

आज करना है जिसे करते उसे हैं आज ही
सोचते कहते हैं जो कुछ कर दिखाते हैं वही
मानते जो भी है सुनते हैं सदा सबकी कही
जो मदद करते हैं अपनी इस जगत में आप ही
भूल कर वे दूसरों का मुँह कभी तकते नहीं
कौन ऐसा काम है वे कर जिसे सकते नहीं।।

......................

जो कभी अपने समय को यों बिताते है नहीं
काम करने की जगह बातें बनाते हैं नहीं
आज कल करते हुए जो दिन गँवाते है नहीं
यत्न करने से कभी जो जी चुराते हैं नहीं
बात है वह कौन जो होती नहीं उनके लिये
वे नमूना आप बन जाते हैं औरों के लिये।।

.................

व्योम को छूते हुए दुर्गम पहाड़ों के शिखर
वे घने जंगल जहां रहता है तम आठों पहर
गर्जते जल राशि की उठती हुई ऊँची लहर
आग की भयदायिनी फैली दिशाओं में लपट
ये कंपा सकती कभी जिसके कलेजे को नहीं
भूलकर भी वह नहीं नाकाम रहता है कहीं।

............

 --अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध

Replies (8)
Realy great friend.smile.Keep sharing

Greatttttttttt post.....

 

".....जो कभी अपने समय को यों बिताते है नहीं
काम करने की जगह बातें बनाते हैं नहीं
आज कल करते हुए जो दिन गँवाते है नहीं
यत्न करने से कभी जो जी चुराते हैं नहीं
बात है वह कौन जो होती नहीं उनके लिये
वे नमूना आप बन जाते हैं औरों के लिये।।..."

 

Thanks  alot for sharing...

THANX RICHA AND HARDIK..

G8 post....., Thanks for sharing...

 Thx Raunak ...ye kavita maine school mein padhi thi aur iske sandarbh aur prasangh(Bhavarth) likhne mein mujhe full marks mile the. Bahut hi acchi hai..... 

gr8 poem

tumhe to hindi ka professor hona chahiye dost....

A really strong one

Very good and inspiring poem ...................

Each and every word is Full of Inspiration.......................

Every successfull person have this Attitude in thier thoughts which is Given in Poem...............


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register