Kanch ki barni aur do cup chai

Inspirational 3663 views 4 replies

 **काँच की बरनी और दो कप चाय **



एक बोध कथा

जीवन में जब सब कुछ एक साथ और जल्दी - जल्दी करने की इच्छा होती है , सब कुछ तेजी से पा लेने की इच्छा होती है , और हमें लगने लगता है कि दिन के चौबीस घंटे भी कम पड़ते हैं , उस समय ये बोध कथा , " काँच की बरनी और दो कप चाय " हमें याद आती है

 

दर्शनशास्त्र के एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

 

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ... उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ?

हाँ ... आवाज आई ...

फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये  धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये , फ़िर 

से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है ?

छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा

अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना 

शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई ,

अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...

फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ?

हाँ.. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित थोडी़ सी जगह में सोख ली गई ...

 

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया

इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र 

,
स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है .. 

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की 

गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं 

भर पाते , रेत जरूर सकती थी ... 

ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ... यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे 

पडे़ रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय नहीं रहेगा .... मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है अपने बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओघर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...

 टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है ... बाकी सब तो रेत है ..  



छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे .. अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह 

नहीं बताया कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

 

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी  ने क्यों नहीं किया ... 

इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन 

अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये   

(
अपने खास मित्रों और निकट के व्यक्तियों को यह विचार तत्काल बाँट दो .. मैंने अभी - अभी यही किया है)

Replies (4)
Originally posted by : CS Richa Sharma

अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये ।  
( अपने खास मित्रों और निकट के व्यक्तियों को यह विचार तत्काल बाँट दो .. मैंने अभी - अभी यही किया है)

 

 

Lets Convert it Into English to Let Help Those Who cDid

 



 

Not Understand Hindi Full Fledgedly

 







 

**Glass 's Bernie and two cup tea **





A sense of narrative

Life in the all some a well and fast - fast

 to the desire there isall a few fast to find pick of the wish is that , and weseemingly think that the

 day of the twenty-four hours toolow has to have , the time that realization narrative , " glassof the Bernie and two cup tea " We remember coming to .

 

Philosophy of a professor grade in the came and hestudents of the said that they today life of an important textteaching the are ...

 

He his well brought a glass of the Bdiz Bernie ( jar ) table on the put and it table tennis of the balls put beginning and thento the bearing are the long that it a the ball par of the placenot left ... he students to ask - what 

Bernie completethroughout the ?

Yes ... the voice I ...

Then Professor Sir a little - little gravel in it fill the start made slowly - slowly Bernie the moved 

so much all the gravel in itwhere the space blank was , fit the , then 



By Professor Sir has asked , what now Bernie around the is?

Students by the time then yes ... say

Now Professor Sir the sand of the bag from Ahule - Ahulethat Bernie in the sand cast 



Start was , the sand also the jars in which possible 

was theseat was ,

Now students their innocence on the giggle ...

Then Professor Sir has asked , why now so that

 Berniecompletely filled the right ?

Yeah.. now the whole over the the .. all the one tone in said..

Head the table of the bottom of the tea in two cups out and it's tea jar in the cast , tea, the sand of the center -based throw C

 space in the soak have been ...

 

Professor Sir a serious voice to explain the beginning was -



The glass of the Bernie to you guys my life understand ....

Table tennis the balls the most important part , namely God ,family , children , friends 



health and hobbies are ;

Small gravel mean your job , car , Bdaz houses , etc. are ,and

Sand the means and the small - small waste C things

 ,estrangement , Zghdez is .. 



Now if you glass of Bernie in the first sand filled is the tabletennis to 



Balls and Kankaroan 's to replace the no saves , or gravelaround the given are the balls not 



Over the find , the sand must come could did ... 



Well this thing lives on the applied there is ... if you little - 

littlethings of the back 



Pedez stay and your energy into it destroyed will then 

youthe main points of the for more time not continue .... 

mind thepleasures of the for what important is that you decide to do .your

 children 's with the play , the garden in the water put ,day wife the well hang out g

o , home of the useless stuff to the outside out Fenco , Medical Czech - up Get ...

 Table tennis balls to worry about before me , what

 importantis ... the first set do that you must have ... 

the rest all thesand is ..  







Students major focus of the hearing there were .. suddenlyone has asked , Sir , but you have it 



Not told that the " tea for two cups " What if ?

 

Professor Muskuraye , said .. I think the going was that sofar these questions a  the why not have ... 



The answer this is that , life we so much as full and satisfiedengaged , but 



Your special friend 's with the two cup tea drink the placealways be a must .  



my special friends and close of the individuals on the ideaimmediately divide the two .. I just - just what did that)

wow............... u all r awesum.....................

nice story...........

Really True & Wonderful sharing....Keep up the good work....


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register