Jab main Chota tha.....

Final 1012 views 4 replies

जब मैं छोटा था, शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी..

मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां, चाट के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,

अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है..

शायद अब दुनिया सिमट रही है...
/
/
/

जब मैं छोटा था, शायद शामे बहुत लम्बी हुआ करती थी..

मैं हाथ में पतंग की डोर पकडे, घंटो उडा करता था, वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल, वो हर शाम थक के चूर हो जाना,

अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है.

शायद वक्त सिमट रहा है..

/
/

जब मैं छोटा था, शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,

दिन भर वो हुज़ोम बनाकर खेलना, वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़कियों की बातें, वो साथ रोना, अब भी मेरे कई दोस्त हैं,

पर दोस्ती जाने कहाँ है, जब भी "ट्रेफिक सिग्नल" पे मिलते हैं "हाई" करते हैं, और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,

होली, दिवाली, जन्मदिन , नए साल पर बस SMS आ जाते हैं

शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं..

/
/

जब मैं छोटा था, तब खेल भी अजीब हुआ करते थे,

छुपन छुपाई, लंगडी टांग, पोषम पा, कट थे केक, टिप्पी टीपी टाप.

अब इन्टरनेट, ऑफिस, हिल्म्स, निन्तेंदो वी से फुर्सत ही नहीं मिलती..

शायद ज़िन्दगी बदल रही है.
.
.
.

जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है.. जो अक्सर कबरिस्तान के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है.

"मंजिल तो यही थी, बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी यहाँ आते आते "
.
.
.
जिंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है.

कल की कोई बुनियाद नहीं है

और आने वाला कल सिर्फ सपने मैं ही हैं.

अब बच गए इस पल मैं..

तमन्नाओ से भरे इस जिंदगी मैं हम सिर्फ भाग रहे हैं..

इस जिंदगी को जियो न की काटो

Replies (4)

Happiness is a journey, not a destination.

For a long time it seemed to me that life was about to begin - real life

But there was always some obstacle in the way,

something to be gotten through first,

some unfinished business,

time still to be served,

a debt to be paid

At last it dawned on me that these obstacles were my life.

This perspective has helped me to see there is no way to happiness.

**MORAL :-

HAPPINESS ITSELF IS THE WAY TO LIVE UR LIFE
.
.
.
.
.
JAY GURU DEV :-)

Thanks Amit for reminding the "Bachapan".  Though our school was small, the journey was long, we enjoyed it.  We use take 50 paise or 1 rupee from Papa or Dadi. We use to purchase small golies and share it with freinds.  Sometimes one big chocolate and eat it chupa ke se from friends.  Barf ka gola, khatti imali... (my mouth is still watering).... was all fun.  We use to walk to school with friends chatting with each other.  It also happened that we had some friends on our way who were not from our school. Going to school in rainy days was also fun.  A bag, an umbrella, tiffin and all the fun..

Today children miss all this.  Their journey starts from bus stop and ends in school.  Though we claim it to be safe(?).. their contact with nature is though window only.

As rightly said by you happiness is the way to live your life...

Thanks a lot Sneha for Sharing ur Bachapan with all of us ........

Keep sharing & Keep Smiling .. :-)


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register