computer now on rs -4000

IPCC 841 views 1 replies

 

.अब 4,000 रुपये में कंप्यूटर!
रवि तेजा शर्मा



नई दिल्ली- एक अरब से ज्यादा आबादी वाले हमारे देश के पांच फीसदी से भी कम लोगों के पास कंप्यूटर है। बेशक इससे आपको मायूसी हो सकती है, लेकिन इसमें बहुत बड़ा बाजार भी छिपा है। 



पांच साल पहले चार आंत्रप्रेन्योर ने कंप्यूटर के बाजार को भुनाने की सोची और इसी वजह से नोवाटियम सॉल्यूशंस वजूद में आया। नोवाटियम सॉल्यूशंस ने आम लोगों के बजट में आने वाला कंप्यूटर तैयार किया है, जिसकी कीमत 4,000 रुपए है। नेटकोर सॉल्यूशंस के राजेश जैन, एनालॉग डिवाइसेज के रे स्टेटा, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अशोक झुनझुनवाला और कमिंस ऑटो सर्विसेज के पूर्व सीईओ आलोक सिंह की कंपनी नोवाटियम सॉल्यूशंस को अपना पहला प्रोडक्ट नोवा नेटपीसी वर्जन1 डेवलप करने में साल भर का वक्त लगा। आगे देखिए 4,000 रुपये का PC कैसा होगा?...

Replies (1)

Rs 4000 PC is  going to be a technological breakthrough just like the NANO in the autocar segment....!


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register