सिटी रिपोर्टर. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के पुराने और नए कोर्स आईपीसीसी और पीसीसी के परिणाम गुरुवार सुबह 11 बजे जारी होंगे। संस्थान के पूर्व चेयरमैन विजेश खंडेलवाल ने बताया इंदौर के करीब 3500 स्टूडेंट इसमें शामिल हुए थे। पिछली बार परिणाम 30 फीसदी रहा था। 18 जनवरी को जारी हुए सीपीटी और सीए फाइनल में दिल्ली मुख्यालय ने शहर की अलग से मेरिट लिस्ट नहीं दी थी। इससे ओवरऑल परिणाम पता नहीं लग पाया था, लेकिन इस बार पूरी जानकारी मिलेगी।