Beware Gmail Users

Others 773 views 4 replies

Beware Gmail Users : जी-मेल पर ठगों के इस खेल से बचके

 
13 May 2010, 0012 hrs

जी-मेल यूज करने वालों को ठगने के लिए साइबर बदमाशों ने जाल बिछा दिया। ऐसी मेल भेजी जा रही है जिसमें कहा गया है कि जी-मेल के यूजर बहुत ज्यादा हो गए हैं, इसलिए उनके अकाउंट को वेरिफाई किया जा रहा है।


इस ई-मेल का सब्जेक्ट है लीगल नोटिस। ऐसी ई-मेल पर हरगिज भरोसा न करें, इस मेल में न तो अपनी कोई जानकारी भरें और न ही किसी को फॉरवर्ड करें। इसका एक ही इलाज से -डिलीट। गूगल ने अपनी वेबसाइट पर साफ किया है कि हम यूजर को भेजकर इस तरह कभी कोई पर्सनल जानकारी नहीं मांगते हैं।

जी-मेल गूगल की ही ई-मेल सर्विस है। उसके मुताबिक झांसा देने वालों की यह मेल कई बार एकदम असली सोर्स से आई लगती है, लेकिन इस पर कतई यकीन न करें। लोगों के पास आ रही इस ई-मेल में अकाउंट नेम, पासवर्ड, जन्म तिथि, और मुल्क का नाम पूछा जा रहा है।

इसमें यह चेतावनी भी है कि ये सब जानकारी एक हफ्ते के अंदर नहीं दी तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

गूगल के मुताबिक हम लोगों से पासवर्ड या उनकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन मांगने वाले संदेश कभी नहीं भेजते हैं। आपने अगर अपनी जानकारी ऐसी किसी झांसा देने वाली मेल पर डाल दी है तो इस लिंक

https://mail.google.com/support/bin/answer.py?hl=en&answer=8253
पर क्लिक करके गूगल की मदद ले सकते हैं।
Replies (4)

Thanks dear for .doing alert.

This is called phishing in hacking language. Thanks for info. Whoever is sending these kind of emails to others to hack their accounts are not profesional hackers. There is much developement in phishing world. You need not to ask others to provide personal information. The professional phishers just send a link by mail and whenever the recepient of that email click on that link, his/her password is automatically send to the phisher. So also do not click on any strange link. All these is just for information. Regards.

thanks

Absolutely Right..

I received the mail for this....Looking at the mail it seems that it is fraud. They are asking for the password and my IT knowledge says that if they are real administartors of the same, then they never require any passwords for your account.

So, Just ignore or delete those mails...

Thanks for sharing Bro.............


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register